Realme 12 Plus 5G -First Look

फाइनली Realme 12 Plus 5G स्मार्टफोन की लॉच डेट निकलकर सामने आ चुकी है और यह स्मार्टफोन इंडियन मार्केट के अंदर 6 मार्च को लॉन्च किया जाएगा इस फोन के रिगार्डिंग सभी स्पेक्स और डिज़ाइन की इंफॉर्मेशन निकल कर सामने आ चुकी है 

Realme 12 Plus 5G First Look
____Realme 12 Plus 5G First Look

हम बात करेंगे इस फोन के सभी स्पेक्स के बारे में इसके डिज़ाइन के बारे में इसके साथ ही हम बात करेंगे कि यह स्मार्टफोन आपको इंडियन मार्केट के अंदर किस प्राइजिंग पर देखने को मिल सकता है 

जैसा कि आप सबको मालूम है Realme का 12 सीरीज ऑलरेडी इंडिया में लॉन्च हो चुका है जिसमें दो स्मार्टफोन realme 12 और इसका Pro वेरिएंट देखने को मिले थे हालांकि उन दोनों ही स्मार्टफोंस की प्राइसिंग काफी ज्यादा थी जो लोग उन स्मार्टफोंस को अफोर्ड नहीं कर सकते हैं

उनके लिए realme के तरफ से एक नया स्मार्टफोन मार्केट के अंदर आने वाला हैजिसका नाम रहेगा Realme12 प्लस 5G स्मार्टफोन बात करते हैं इस फोन के सभी स्पेक्स के बारे में और देखते हैं कि कैसा स्मार्टफोन ये आप सबके लिए रहेगा 

HighLight

  • इस लीक के मुताबिक Realme 12+ की कीमत 20,000 रुपये से कम होगी।
  • स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है।
  • इसमें Sony LYT-600 OIS कैमरा होने की भी पुष्टि की गई है।

Realme 12 Plus 5G डिजाइन

इस फोन की जो डिजाइन है वो realme 11 सीरीज से काफी मिलती-जुलती है इसके बैक साइड में आपको लेदर बेस्ट बॉडी देखने को मिलती है साथ ही एक सर्कल शेप में त्रिपल कैमरा सेटअप यहां पर आपको दिया गया है वहीं फ्रंट साइड की बात करते हैं तो फ्रंट साइड में यहां पर आपको एक बड़ी कप डिस्प्ले देखने को मिलती है

जो कि पंचल के कटआउट के साथ में आएगी तो ओवरऑल स्मार्टफोन का डिजाइन काफी बढ़िया रहने वाला है और काफी कमाल की इन हैंड फीलिंग यहां पर आपको मिल जाएगी 

Realme 12 Plus 5G डिस्प्ले

यहां पे आपको 6.67 इंचे की एक एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलती है जो कि एक Curv डिस्प्ले रहेगी साथ ही फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ ही 120Hz का रिफ्रेश रेट यहां पर आपको मिल जाएगा तो ब्राइटनेस और कलर्स वगैरह डिस्प्ले में काफी बढ़िया रहने वाले हैं अगर आपको वीडियो कंटेंट देखने का ज्यादा शौक है तो डेफिनेटली काफी कमाल का  एक्सपीरिंस यहां पर आपको मिल जाएगा 

Realme 12 Plus 5G प्रोसेसर

यहां पे आपको मीडियाटेक की तरफ से डेमों सिटी 7050 चिपसेट देखने को मिलेगा जो कि एक गेमिंग सीरीज का चिपसेट है और काफी कमाल की यहां पर आप गेमिंग कर सकते हैं इसके अलावा कोई भी टास्क को आप इजली यहां पर कंप्लीट कर पाएंगे वहीं इस फोन में दो आपको 8gb की रैम देखने को मिलेगी जो कि 256gb तक की स्टोरेज के साथ में आएगी 

Realme 12 Plus 5G Camera

यहां पे आपको रियर साइड में त्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसका मेन कैमरा रहेगा 50 मेगापिक्सल का जो कि sony के तरफ से LYT सेंसर रहेगा साथ में आपको OIS का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है और ऐड मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट एंगल और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर भी देखने को मिलेगा

अगर स्मार्टफोन की फ्रंट कैमरे के बारे में बात करें तो फ्रंट साइड में गाइस यहां पर आपको एक पंचल का कट आउट देखने को मिलता है जिसमें 16 मेगापिक्सल का एक सेल्फी कैमरा यहां पर आपको दिया जाएगा जिससे काफी कमाल की सेल्फी और वीडियो कॉलिंग वगैरह आप कर पाएंगे 

कैमरा सेटअप दोस्तों स्मार्टफोन के अंदर काफी डिसेंट दिया गया है 4k रेजोल्यूशन में 30fps पर यहां पर आप वीडियो रिकॉर्डिंग इजली कर सकते हैं 

Realme 12 Plus 5G बैटरी डिपार्टमेंट

बात करते हैं स्मार्टफोन के बैटरी डिपार्टमेंट के बारे में तो यहां पे आपको 5000 mAh की एक बड़ी बैटरी देखने को मिलती है जो कि 67वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ में आएगी तो बैटरी काफी बड़ी रहने वाली है बैटरी बैकअप भी काफी कमाल का यहां पर आपको मिलेगा साथ ही 67 वाट की फास्ट चार्जिंग है काफी जल्दी स्मार्टफोन को चार्ज भी यहां पर आप कर सकते हैं 

Realme 12 Plus 5G Other फीचर्स

अगर स्मार्टफोन के कुछ और फीचर्स के बारे में बात करते हैं यहां पर आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट ऑन स्क्रीन देखने को मिलेगा साथ ही टाइप सी के सपोर्ट के साथ-साथ एएसी का सपोर्ट भी यहां पर आपको मिल जाएगा इसके अलावा गा स ये स्मार्टफोन android14 पर वर्क करता है तो काफी कमाल की स्पीड यहां पर आपको 5g कनेक्टिविटी के साथ में देखने को मिलेगी 

Realme 12 Plus 5G प्राइसिंग

बात करते हैं स्मार्टफोन की प्राइसिंग के बारे में तो फोन की प्राइसिंग हो सकती है अप्रॉक्स ₹19,999 के आसपास इसके साथ स्मार्टफोन 6 मार्च को इंडियन मार्केट के अंदर लच होने वाला है

यह भी पढ़ें: iQOO Z9 Exclusive India Launch with All Specs Reveal | कितने कम कीमत पर लॉन्च होगी यह फोन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *