Contents
Rituraj Singh Death के बाद Net Worth Reveal
Rituraj Singh Death: टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर ऋतुराज सिंह का आज निधन हो गया उनकी उम्र महज 59 साल बताई जा रही है ऋतुराज को मुंबई के लोखंडवाला स्थित घर पर ही दिल का दौरा पड़ा वहीं एक्टर के अचानक निधन से टीवी इंडस्ट्री में शो की लहर दौड़ गई है
ऐसे में आइए आज जानते हैं कि आखिर उनकी कुल संपत्ति यानी एक्टर का नेटवर्थ क्या था 90 के दशक में जीटीवी पर आने वाले रियलिटी गेम शो तोल मोल के बोल को होस्ट कर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले ऋतुराज सिंह ने टीवी पर कई सारे सीरियल्स ढेरों फिल्मों और ओटीटी शोज में काम किया था
1993 में जीटीवी पर प्रसारित हुआ उनका टीवी शो बनेगी अपनी बात भी काफी ज्यादा फेमस हुआ था उन्होंने हिटलर दीदी ज्योति पथ अदालत आहट दिया और बाद वॉरियर हाई लाडू टू जैसे सीरियल्स में भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं
रिपोर्ट्स की माने तो ऋतुराज के अच्छे दोस्त रहे अमित बहल ने एक्टर के निधन की पुष्टि की और इस पर दुख व्यक्त किया उन्होंने कहा हां कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया है उन्हें कुछ समय पहले पैंक्रियास के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था
Rituraj Singh Death
टीवी के चर्चित एक्टर ऋतुराज सिंह ने कहा है आज अपने चाहने वालों को अलविदा हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया है इस एक्टर ने छोटे पर्दे पर खूब नाम कमाया है
Rituraj Singh का जन्म
ऋतुराज का जन्म 23 म 1964 को कोटा इंडिया में हुआ था और 20 फरवरी 2024 को उनका हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है इस समय इनकी एज थी 59 इयर्स ऋतुराज को सभी प्यार से राज बुलाते थे
Rituraj Singh की एजुकेशन
इन्होंने अपनी स्कूलिंग मॉडर्न स्कूल न्यू दिल्ली से की इसके बाद इन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई हिंदू कॉलेज यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली से की और इनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन है बीए इन इकोनॉमिक्स दिल्ली में रहने के बाद इनका मन कुछ एक्टिंग की और भी आकर्षित हुआ
जिसके बाद वे मुंबई आ गए और यहां कई साल धक्के खाने के बाद इन्हें छोटे पर्दे पर काम काम करने का मौका मिला और प्रोफेशन से यह एक टीवी एक्टर बन गए
Rituraj Singh के कैरियर
ऋतुराज ने अपने कैरियर की शुरुआत थिएटर से की थी और काफी साल थिएटर में काम करने के बाद यह टीवी के गेम शो तोलमोल के बोल में नजर आए थे और यहां से इन्होंने थिएटर छोड़कर छोटे पर्दे से काम शुरू किया 1993 में ऋतुराज टीवी के फेमस सीरियल बनेगी अपनी बाद में विक्रम का रोल प्ले करते हुए नजर आए
और इस रोल से इन्हें बहुत बड़ी पहचान मिली जिसके बाद टी टीवी सीरियल्स के साथ-साथ इन्हें बॉलीवुड मूवीज के भी ऑफर आने लगे 2017 में ऋतुराज बद्रीनाथ की दुल्हनिया में वरुण धवन के पिता का रोल प्ले करते हुए स्पॉट किए गए भले ही ऋतुराज को बॉलीवुड में साइड रोल ही मिले लेकिन बड़े पर्दे पर भी इन्होंने खूब नाम कमाया है
अगर टीवी सीरियल्स की बात करें तो ऋतुराज को सबसे ज्यादा शोहरत 2004 में आए ड्रामा सीरियल कहानी घर घर की से मिली थी यह टीवी शो भारत के साथ-साथ और भी कई देशों में देखा जाता था इसके बाद ऋतुराज सीआईडी के भी कई एपिसोड में नजर आए थे
और वह सभी एपिसोड्स काफी सुपरहिट भी साबित हुए 2019 में ऋतुराज ने टीवी के एक और फेमस सीरियल में काम किया था जिसका नाम था यह रिश्ता क्या कहलाता है और इस सीरियल में इन्होंने पुरुषोत्तम का रोल प्ले किया था और 2023 में वह स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा में यशपाल का रोल प्ले कर रहे थे
और यह शो भी स्टार प्लस का काफी चर्चित शो है जिसे लोग बहुत प्यार से देखते हैं इन सभी ड्रामा सीरियल्स के अलावा ऋतु राजस ने कई वेब सीरीज में भी काम किया है जैसे कि टेस हे प्रभु मेड इन हेवन और इंडिया पुलिस फोर्स रिसेंटली वो अनुपमा के साथ-साथ इंडिया पुलिस फोर्स वेब सीरीज में काम कर रहे थे
Rituraj Singh का हाउस
ऋतुराज सिंह अपनी फैमिली के साथ जुहू मुंबई में रहते थे यहां पर इनका एक बहुत बड़ा बैंगलो था जिसमें कई सारे बेडरूम्स जिम स्टडी रूम मिनी बार और एक सिनेमा और गार्डन जैसी सुख सुविधाएं मौजूद हैं और इनके घर की वर्थ है 50 करोड़
Rituraj Singh का इनकम एंड नेटवर्थ
ऋतु राजत किसी ड्रामा सीरियल में काम करने के लिए पर एपिसोड 7 से 8 लाख फीज चार्ज करते थे और किसी वेब सीरीज में काम करने के वे 2 से 3 करोड़ चार्ज करते थे और बॉलीवुड मूवीज में काम करने के वे 5 से 6 करोड़ चार्ज करते थे और 2024 के हिसाब से इनकी नेट वर्थ थी 55 करोड़ रुपए
Rituraj Singh का Car
इनके पास एक फॉक्स वैगन कर है जिसकी प्राइस है 35 लख रुपएइनके पास एक लैंबॉर्गिनी कर भी है जिसकी प्राइस है 4 करोड रुपए इसके अलावा उनके पास एक ऑडी कर भी है जिसकी प्राइस है 3 करोड रुपए